सिलीगुड़ी, 26 दिसंबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी संलग्न ठाकुरनगर इलाके में जमीन बेचने के बाद रजिस्ट्रेशन न कराकर धोखाधड़ी करने के मामले में एनजेपी थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम कालिपद राय है।
जानकारी के अनुसार, करीब एक वर्ष पहले बाबलू साहा नामक व्यक्ति ने कालिपद राय से साढ़े चार बीघा जमीन खरीदी थी और पूरी रकम भी अदा कर दी थी। इसके बावजूद लंबे समय तक आरोपी जमीन की रजिस्ट्री नहीं करा रहा था। कई बार अनुरोध करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर पीड़ित ने एनजेपी थाने में कालिपद राय के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। काफी समय तक तलाश के बाद आखिरकार पुलिस ने बीते दिन ठाकुरनगर स्थित उसके घर से कालिपद राय को गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।
