सिलीगुड़ी,29 मार्च (नि.सं.)।दार्जिलिंग जिला तृणमूल छात्र परिषद ने वाम छात्र संगठन एसएफआई के विरोध में सिलीगुड़ी कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गुरुवार को लंदन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में अपने भाषण के दौरान वाम छात्र संगठन के सदस्यों के विरोध का सामना करना पड़ा।
इसका विरोध करते हुए पश्चिमबंग तृणमूल छात्र परिषद ने आज राज्य भर के हर कॉलेज और विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। इसी तरह आज दार्जिलिंग जिला तृणमूल छात्र परिषद ने सिलीगुड़ी कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया।