अलीपुरद्वार,25 फरवरी(नि.सं.)। अलीपुरद्वार बीरपाड़ा थाना अंतर्गत भूटान सीमा पर स्थित लंकापाड़ा में आग लगने से एक स्टोररूम जलकर राख हो गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार लंकापाड़ा बाजार इलाके में एक व्यक्ति के स्टोररूम में आग लग गई। व्यक्ति वहां मवेशियों का चारा रखते थे।
स्थानीय निवासियों ने सबसे पहले आग बुझाने की केशिश की। सूचना मिलने पर बीरपाड़ा से दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक स्टोर रूम पूरी तरह जलकर राख हो गया। साथ ही सारा सामान भी जल गया। प्राथमिक अनुमान है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी।