सिलीगुड़ी,16 जनवरी (नि.सं.)।परिवार से बिछड़ी एक वृद्धा को सिलीगुड़ी हाशमी चौक ट्रैफिक गार्ड के कर्मियों ने उसके परिवार के लोगों से मिलवाया है। बताया गया है कि भक्तिनगर थाना अंतर्गत बैकुंठपल्ली की रहने वाली सरबाला राय शनिवार सुबह से लापता थी।
सिलीगुड़ी हाशमी चौक ट्रैफिक गार्ड कर्मियों ने वृद्धा को इधर-उधर घूमते हुए देखा। इसके बाद वृद्धा कोे ट्रैफिक पॉइंट पर बैठाकर उससे पूछताछ की। बाद में सिलीगुड़ी थाने के ड्यूटी ऑफिसर गोपाल मंडल ने सरबाला राय के बेटे परिमल राय से संपर्क किया।परिमल राय अपनी मां की जानकारी मिलते ही वहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनकी मां मानसिक रूप से असंतुलित है। परिमल राय अपनी मां को पाकर खुश हैं।