सिलीगुड़ी,19 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अब सिलीगुड़ी में लापता सेना के जवान की तलाश में ट्रेन यात्रियों की सूची और बैंक पासबुक की जानकारी एकत्रित कर रही है। पुलिस जांच करेगी कि पैसे बैंक से निकाले गए हैं या नहीं। इसके अलावा सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन में जवानों की फुटेज इकट्ठा कर रही है। जांच टीम दोबारा फुटेज देखेंगे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सेन जवान न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर उतरकर स्थानीय ऑटो चालकों से बात की है। इस दौरान जवान ने सेवक जाने की बात किया। लेकिन इसके बाद जवान ऑटो लेने की बजाय पैदल ही स्टेशन से बाहर निकल गए। जांचकर्ता इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या स्टेशन के बाहर कोई जवान का इंतजार तो नहीं कर रहा था।
उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश के रहने वाले सेना जवान वीर ब्रक्ष्मानंद रेड्डी पिछले 11 तारीख से लापता है। शहर के पुलिसकर्मी दिन रात उसकी तलाश में लगे रहे। सिलीगुड़ी से फांसीदेवा तक पुलिस घूम रहें है।
कमिश्नरेट के मुताबिक,17 तारीख को फांसीदेवा इलाके में एक भिखारी को देखा गया था। स्थानीय लोगों का दावा है कि भिखारी सेना के जवान जैसा दिखता था। पुलिस ने मौके पर जाकर भिखारी की तलाश भी किया, लेकिन उसका कोई खोज नहीं मिला। इसलिए फांसीदेवा थाने की पुलिस को भी फुलबाड़ी, फांसीदेवा, लीचुपाकड़ी समेत आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया गया है। उस जवान जैसा कोई उक्त इलाके में दिखे तो उसे पकड़कर कर स्थानीय थाने में रिपोर्ट करने को भी कहा गया है।