सिलीगुड़ी,19 दिसंबर (नि.सं.) अनियंत्रित होकर एक चार पहिया वाहन ने एक डिवाइडर को टक्कर मार दी। बताया गया है कि उक्त वाहन चालक वाहन लापरवाही से वाहन चला रहा था। वहीं, इस घटना में वाहन का कचूमर निकल गया है।
यह घटना सिलीगुड़ी के सेवर रोड के पानीटंकी चौकी की सामने घटी है। बताया गया है कि उक्त वाहन कल रात लगभग 12 बजे आश्रमपाड़ा से किरण चंद्र भवन के सामने से सेवक रोड पर तेज गति से जाने के दौरान एक डिवाइडर को टक्कर मार दी।
हालांकि, इस घटना में किसी की हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही पानीटंकी चौकी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वाहन को जब्त किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार वाहन में तीन लोग सवार थे और सभी नशे में धुत थे।