राजगंज, 13 दिसंबर (नि.सं.)। लाटागुड़ी में केटरिंग का काम करने गए एक किशोर का हाथी के हमले में मौत हो गया है। मृतक का नाम बिप्लब सरकार (17) है। मिली जानकारी के अनुसा शुक्रवार को राजगंज ब्लॉक के फूलबाड़ी – 2 नंबर ग्राम पंचायत के कंचनबाड़ी निवासी बिप्लब सरकार लाटागुड़ी के एक रिजॉर्ट में शादी के समारोह में केटरिंग का काम करने गया था। उनमें साथ 21 लोग गए थे।
आज उनकों घर लौटने का बात था। बताया जा रहा है कि शनिवार को काम के बीच वह घूमने के लिए निकला था। इधर, घंटों से गायब बिप्लब सरकार को सहकर्मियों ने नहीं देखे जाने पर खोजबीन शुरू किया। इस दौरान उनका छत विक्षत शव जंगल में देखा गया।
शव को देखकर प्राथमिक अनुमान है कि हाथी के हमले में बिप्लब की मौत हुई है। वहीं, इसके बाद घटना की सूचना वन विभाग के लाटागुड़ी रेंज और क्रांति चौकी को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया।
मृतक के परिवार और पड़ोसियों के मुताबिक बिप्लब पढ़ाई के अलावाकेटरिंग का भी काम करता था। एक अच्छा फुटबॉल खिलाड़ी भी था। घटना के बाद से पूरा इलाका शोक में डूब गया है।