नक्सलबाड़ी, 21 जनवरी (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी ब्लॉक के मनीराम ग्राम पंचायत के नेहाल जोत गांव को ‘आमादेर पाड़ा-आमादेर समाधान’ कैंप में अपील करने के बाद तीन महीने के अंदर रोड मिल गई। नेहाल जोत गांव में 110 और 80 मीटर की दो पक्की सड़क का शिलान्यास किया गया। इस सड़क का शिलान्यास आज मनीराम ग्राम पंचायत के प्रधान गौतम घोष ने किया। सड़क के शिलान्यास से स्थानीय लोग खुश है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि ‘आमादेर पाड़ा-आमादेर समाधान’ कैंप में अप्लाई करने के बाद यह सड़क बन रही है। मानसून में इस सड़क पर चलना मुश्किल था। इस बार मानसून से पहले यह सड़क बन जाएगी।
मनीराम ग्राम पंचायत के प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री के ‘आमादेर पाड़ा-आमादेर समाधान’ कैंप में अप्लाई करने के बाद यह सड़क बन रही है। यह सड़क यहां के लोगों के लिए बहुत कारगर होगी। यह सड़क आजादी के बाद पहली सड़क है, जो लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करती है।
