राजगंज,18 जनवरी (नि.सं.)। राजगंज में योगदान कार्यक्रम में नाटकीय मोड़ देखने को मिला है। क्योंकि भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के कुछ ही घंटों के बाद पंचायत सदस्या फिर से भाजपा का दामन थाम लिया आपको बता दें कि महिला तृणमूल कांग्रेस की पहल पर राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत देवी चौधुरानी सभा कक्ष में दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।उस कार्यक्रम में पानीकौरी ग्राम पंचायत के 18/97 डांगापाड़ा बूथ की भाजपा पंचायत सदस्य कल्पना बर्मन राजगंज के विधायक खगेश्वर राय के हाथ पकड़ कर भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुईं थी।
लेकिन कुछ ही घंटों के अंदर भाजपा के पंचायत सदस्य ने तृणमूल छोड़कर फिर से भाजपा में शामिल हो गई।इस संबंध में पंचायत सदस्य कल्पना बर्मन ने कहा, मुझे काम का लालच देकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल करवाया गया था।मुझे अपनी गलती का एहसास है। इसलिए मैं फिर से भाजपा में वापस लौट आई हूं।इधर, राजगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी ने कहा कि पानीकौरी ग्राम पंचायत के भाजपा के पंचायत सदस्य ने हमारी पार्टी में शामिल होने के लिए राजगंज ब्लॉक महिला सह सभानेत्री के माध्यम से हमसे आवेदन किया था। वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल होना चाहती है। इसके मद्देनजर आज वह भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस के दीक्षा कार्यक्रम के जरिए तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुई और फिर से भाजपा में क्यों लौटी इसकी जांच की जा रही है।