लीगल मेट्रोलॉजी विभाग ने चंपासारी बाजार में चलाया अभियान

सिलीगुड़ी, 26 अप्रैल (नि.सं.)। वजन में कोई हेरफेर तो नहीं हो रहा है। इसका जायजा लेने के लिये कंज्यूमर अफेयर्स विभाग के लीगल मेट्रोलॉजी विभाग के अधिकारियों ने सिलीगुड़ी के चंपासारी बाजार में अभियान चलाया।


बताया गया है कि आज चंपासारी बाजार की हर दुकान पर अभियान चलाया गया। साथ ही तौल मशीन के रजिस्ट्रेशन के मामले की भी जांच की गई। आज मेट्रोलॉजी विभाग के इंस्पेक्टर अखिल बेपारी समेत 5 अधिकारियों ने बाजार में अभियान चलाया। अभियान के दौरान रिन्यूवल न कराने के आरोप में करीब पांच तौल मशीनें जब्त की गईं। साथ ही अधिकारियों ने सभी व्यवसायियों को चेतावनी दी।

उन्होंने तौल मशीन का रिन्यूवल पेपर या फिर मशीन का वैध पंजीकरण संख्या वाले पेपर को दुकान में लगाकर रखने के लिये कहा है। ताकि खरीदार समझ सकें कि सामानों की मात्रा सही है। इस संबंध में चंपासारी एसजेडीए मार्केट सदस्य बापी घोष ने कहा कि तौल मशीन का रिन्यूवल हर साल किया जाता है। लेकिन, लॉकडाउन के कारण बंद हो गया था।


आज अधिकारियों ने बाजार की सभी दुकानों का जायजा लिया है। एक व्यवसायी नेकहा कि तौल मशीन की कागज मालिक के पास है। वहीं, वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण उनके काटा को जब्त कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *