जलपाईगुड़ी, 18 जनवरी (हि.स)। जिले के भांडीगुड़ी चाय बागान में दो चीते के शावकों की मौजूदगी से इलाके में दहशत फैल गई है। शावकों को छोड़कर मादा चीता के अचानक गायब हो जाने से पूरे बागान में डर का माहौल बन गया है। मां की तलाश में दोनों शावक बागान की नाली में इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं।
आज अचानक शावकों को देख चाय बागान के मजदूर घबरा गए। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्थायी रूप से काम बंद रखने का फैसला लिया गया है। सूचना मिलते ही बैकुंठपुर वन विभाग के बेलाकोबा रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंच गए।
वन विभाग के अनुसार, रात के समय मादा चीता सुरक्षित रूप से लौटकर अपने शावकों को जंगल ले जा सके, इसके लिए एक ट्रांजिट रूट तैयार किया जा रहा है। साथ ही पूरे घटनाक्रम पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
