सिलीगुड़ी, 30 जून (नि.सं.)। बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश से शहर के विभिन्न इलाका व विधान मार्केट जलमग्न हो गए है। जिससे लोगों को आना-जाना तो दूर घरों में रहना मुश्किल हो गया है।
भारी बारिश के चलते विधान मार्केट की कई दुकानों में पानी घुस गया है। जिसके चलते व्यवसायियों को काफी परेशानी हो रही है। मौसम विभाग ने बताया गया है कि अगले कुछ दिनों तक आफत की इस बारिश से निजात मिलने वाली नहीं है।