लिफ्ट देने के दौरान युवक के साथ छिनतई की घटना, दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी,6 अक्टूबर (नि.सं.)। किसी अनजान को लिफ्ट देने से पहले सावधान हो जाए। कही लिफ्ट लेने के चक्कर में आप भी किसी हादसे का शिकार न हो जाए। जी हां,माटीगाड़ा के तुंबाजोत इलाके से कुछ ऐसी ही मामला सामने आया है। जहां, एक युवक को स्कूटी पर लिफ्ट देने के दौरान स्कूटी चालक छिनतई का शिकार हो गया।


जानकारी के अनुसार गत एक अक्तूबर की शाम को एक युवक स्कूटी लेकर काम के सिलसिले में झंकारमोड़ की तरफ जा रहा था। तभी बीच रास्ते में एक अज्ञात परिचय युवक ने मां बीमार होने की बात कहकर उससे लिफ्ट मांगी। स्कूटी चालक ने उक्त अंजान युवक को लिफ्ट देते हुए उसके बताए पता पर जाने लगा। लेकिन तभी तुंबाजोत चाय बागान के पास अंजान युवक स्कूटी चालक को डरा-धमका कर जंगल में ले गया। जहां उसके गिरोह का एक सदस्य पहले से मौजूद था। इसके बाद दोनों बदमाशों ने स्कूटी चालक युवक का मोबाइल फोन की छिनतई के साथ ही 35 हजार रूपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए।

इस मामले में गत 2 अक्टूबर को माटीगाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवायी गयी।शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने 5 अक्टूबर को पंचनई ब्रिज से दो युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। वहीं, कड़ी पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों ने स्कूटी चालक युवक के साथ छिनतई की बात कबूल कर ली।


जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम रनोदीप दास और एमडी अफताब है। आज पुलिस ने दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişbaywincasibom girişcasibom girişdeneme bonusuCASİBOM GÜNCELcasibom girişcasibom