सिलीगुड़ी,2 जनवरी (नि.सं.)।सावधान हो जाइए किसी भी अनजान व्यक्ति से ना तो लिफ्ट ले और ना ही किसी अनजान को लिफ्ट दें क्योंकि लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं लिफ्ट देने और लेने के नाम पर शातिर लोग।ऐसा ही मामला सिलीगुड़ी शहर में एक लड़की के साथ हुआ है। यह वरदात सिलीगुड़ी में बीते वर्ष के आखरी महीने की 8 दिसंबर को घटी है।
बताया गया है कि 8 दिसंबर की देर रात को सेवक रोड स्थित एक शॉपिंग मॉल के पास एक लड़की घर जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रही थी। लेकिन रात ज्यादा हो जाने के कारण उसे गाड़ी नहीं मिल रही थी। इस दौरान सेवक रोड से जा रही एक फोर व्हीलर गाड़ी से उक्त लड़की ने लिफ्ट मांगी। इसके बाद अनजान गाड़ी चालक ने लड़की को लिफ्ट दी। लेकिन लड़की अनजान व्यक्ति इरादों से अंजान थी। आरोप है कि लिफ्ट देने के नाम पर अनजान गाड़ी चालक लड़की को ईस्टर्न बाइर्पास स्थित सुनसान जगह पर ले जाकर उसे डरा धमका कर लाखो रूपये की छिनताई कर लिया।
बाद में गाड़ी चालक लड़की को वापस सेवक रोड़ आईटीआई मोड़ के पास छोड़कर चला गया है। इसके बाद पीड़ित लड़की ने भक्ति नगर थाने में बीते कल एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस नेलड़की से लाखों रूपये की छिनतई करने के आरोप में बीते रात को राज फाफड़ी से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के नाम निवेश राय और पियूष राय ।आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।