सिलीगुड़ी, 7 अगस्त (नि.सं.)। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सनराइज रिजनल 6 जोन 2 का इंस्टॉलेशन एंड डीजी विजिट का कार्यक्रम एक गैर सरकारी होटल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शंकर दास उपस्थित थे। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सनराइज के इंस्टॉलेशन लायंस निर्मल गिधरा के हाथों से हुआ। इसके अलावा सनराइज क्लब के नये सदस्यों को लायंस संजय अग्रवाल ने शपथ दिलाई।
उल्लेखनीय है कि एक वर्ष पहले लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सनराइज क्लब का स्थापना हुआ था। यह क्लब अपने एक साल पूरा कर लिया है। पिछले एक वर्ष में इस क्लब में कई समाज सेवा मूलक कार्य किये है। आज कार्यक्रम के दौरान सनराइज क्लब के वर्ष 20-21 के अध्यक्ष निशांत अग्रवाल ने वर्ष 21-22 के लिए नए अध्यक्ष आयुष अग्रवाल को पद सौंपा और उन्हें आने वाले वर्ष के लिए शुभकामनाएं भी दीं। सनराइज क्लब के सदस्य मुदित जैन ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष निशांत अग्रवाल ने बहुत ही अच्छा कार्य किया है। जिससे क्लब को नई ऊंचाइयां मिली है।
साथ ही जो नए अध्यक्ष बने है। उनके नेतृत्व में भी यह क्लब और भी आगे जाएगी।वहीं, क्लब एक और नई परियोजना की भी शुरुआत की है। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर लॉयंस अभिजीत सेन लायंस हेमंत अग्रवाल, लायंस गितेस टेबरावाल ,लायंस विष्णु केडिया,लायंस साहिल गुप्ता, लायंस सुरेश सिंहल ,लायंस मुदित जैन, लायंस पंकज मसकरा, लायंस निर्मल गिधरा मौजूद थे।