सिलीगुड़ी, 24 मई (नि.सं.)। सुबह से लाइन में लगने के बाद कोवैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं मिली। जिसके चलते लाइन में खड़े लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। वहीं, लाइन में खड़े लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
सिलीगुड़ी के प्रधाननगर, चंपासारी इलाके के कुछ निवासियों ने पिछले महीने की शुरुआत में श्रीगुरु विद्यामंदिर के मैदान में पौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-7 में जाकर कोवैक्सीन का टीका लगाया था। आरोप है कि दूसरी खुराक लेने का समय होने के बावजूद उन्हें दूसरी खुराक नहीं मिल रही है। वे लोग तड़के 4 बजे से लाइन में खड़े हैं। इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने बताया कि कोवैक्सीन नहीं होने के कारण दूसरी खुराक नहीं मिलेगी। आज सुबह से काफी लोग टीका लगवाने के लिए लाइन में लगे थे।
इसके बाद उन्हें बताया गया कि आज वैक्सीन नहीं दी जाएगी। जिसके बाद लाइन में खड़े लोगों ने क्षोभ प्रकट किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दूसरी खुराक की समय सीमा पार हो रही है। लेकिन कब दूसरी खुराक दी जाएगी इसका कोई स्पष्ट जवाब किसी के पास नहीं है। यह आशंका है कि समय सीमा पार हो जाने से पहली खुराक की प्रभावशीलता खत्म हो जायेगी।
दूसरी ओर, प्रधाननगर की निवासी गीता राय नामक एक महिला ने ने कहा कि मैंने 12 अप्रैल कोवैक्सीन पहली खुराक ली थी। लेकिन दूसरी खुराक के लिए कई दिनों से चक्कर लगा रही हूं। कब दूसरी खुराक दी जायेगी इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है। मैं सुबह से ही लाइन में खड़ा हूं। बताया गया है कि अभी वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं दी जाएगी।