सिलीगुड़ी, 24जून (नि.सं.)। आज सुबह से टीकाकरण के लिए कूपन देने को लेकर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में तनाव का माहौल देखा गया। सुबह से ही लाइन में खड़े होने के बाद भी टीकाकरण के कूपन नहीं मिले। इसके बाद अस्पताल में टीकाकरण का इंतजार रहे कई लोगों ने इंतजार करने के बाद भी कूपन से वंचित होने पर विरोध करना शुरू कर दिया।
लोगोें ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में दलालों का एक गिरोह चल रहा है। आज सुबह से सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में टीकाकरण के लिए कूपन देने को लेकर हंगामा शुरू हुआ। टीकाकरण कराने आए कई लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि 100 लोगों को कूपन देने की बात थी, लेकिन उन्हें उक्त कूपन नहीं दिया गया। वे सुबह 3 बजे से इंतजार कर रहे थे, लेकिन गिने-चुने लोगों को ही कूपन दिए गए।
उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि टीकाकरण के लिये 100 लोगों के नाम लिखे गए थे।हालांकि, अस्पताल के प्रबंधन ने बाद में सूचित किया कि अब और कूपन नहीं बचे हैं। इसके बाद लाइन में खड़े अधिकांश लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल में दलालों का एक गिरोह चल रहा है।