अलीपुरद्वार, 29 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही जिले में कोविड वैक्सीन का संकट खड़ा हो गया है। अक्सर देखा जाता है कि वैक्सीन लगावाने आये लोग सुबह से लाइन लगाकर अपनी बारी के इंतजार में खड़े रखते है। इसके बाद उन्हें बताया जाता है कि टीका उपलब्ध नहीं होगा। इस दौरान कई लोग मायूस होकर घर लौट जाते है तो कई लोग विरोध प्रदर्शन करने लगते है।
वहीं, आज पूरे अलीपुरद्वार जिले में वैसे ही तस्वीर उभर कर सामने आयी है। आज तड़के 4 बजे से लाइन में खड़े होने के बावजूद भी लोगों को वैक्सीन की खुराक नहीं मिली। बताया गया है कि अलीपुरद्वार जंक्शन इलाके के बुजुर्ग आज तड़के 4 बजे से कोरोना वैक्सीन लेेने के लिये अलीपुरद्वार जंक्शन रेलवे अस्पताल के सामने लाइन में खड़े थे।
आरोप है कि सुबह 9 बजे अस्पताल प्रबंधन द्वारा उन्हें बताया कि आज टीका नहीं दिया जायेगा। इसके बाद लाइन में खड़े लोगों में क्षोभ देखा गया। दूसरी ओर, जयगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी वही तस्वीर देखी गयी। आज जब जयगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बहुत से बुजुर्ग टीकाकरण लेने के लिये गये थे तो स्वास्थ्यकर्मियोें ने उन्हें बताया गया टीका खत्म हो गया है।