सिलीगुड़ी, 26 जून (नि.सं.)। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर युवा और लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सनराइज की पहल पर मेडिका की सहयोगिता से आज सेवक रोड स्थित एक होटल में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
इस कैंप के माध्यम से लगभग एक हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। लायंस कल्ब ऑफ सिलीगुड़ी सनराइज के सदस्य मुदित जैन ने बताया कि वर्तमान समय में लोगों को वैक्सीन जल्द से जल्द लगाया जा सके। इसके लिए उन लोगों ने वैक्सीनेशन कैंप लगाया है। फ़िलहाल अभी तक सात सौ लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है। धीरे-धीरे यह संख्या हजार तक पहुंच जाएगी।
वहीं, लायंस कल्ब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर युवा के अपकमिंग अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने बताय कि महामारी के दौर में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन करना एक चैलेंज था। जिसे उन लोगों ने सनराइज और ग्रेटर युवा कल्ब के सदस्यों के साथ मिलकर पूरा किया है। जिससे वे लोग काफी खुश है।
दूसरी तरफ, लायंस कल्ब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर युवा के अध्यक्ष रवि शंकर मालपानी ने बताय कि लायंस कल्ब की विभिन्न संस्था के तरफ से वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। आज सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित टूरिस्ट इन होटल में मेडिका के साथ मिलकर इस कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप में लगभग एक हजार लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य है।