लायंस क्लब ऑफ 322 (एफ ) के नये डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हुए शंकर दास

सिलीगुड़ी, 01 जुलाई (नि.सं.)। लायंस डिस्ट्रिक्ट 322एफ के नए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के रूप में शंकर कुमार दास ने आज पदभार संभाल लिया है। बर्दवान रोड स्थित डिस्ट्रिक्ट मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अभिजीत सेन ने नए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शंकर कुमार दास को आधिकारिक रूप से पदभार सौंपा। 


उल्लेखनीय है कि लायंस का सत्र 1 जुलाई से 30 जून तक होता है। डिस्ट्रिक्ट 322एफ मे मालदा से लेकर कूचबिहार के 120 से ज्यादा क्लब शामिल है। निवर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अभिजीत सेन ने बताया कि एक वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने अपने पूरी टीम के सहयोग से कई प्रोजेक्ट को लॉन्च किये है। जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये सुई धागा प्रोजेक्ट काफी महत्वपूर्ण रहा। 

सुई धागा प्रोजेक्ट के कारण आज बहुत सी महिला आत्मनिर्भर बनी है। साथ ही कोरोना काल में उन्होंने अपनी टीम के साथ 100 प्रतिशत काम करने की कोशिश किये है। वहीं, उन्होंने वर्तमान के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर को आगे की बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामना भी दी। दूसरी तरफ भार प्राप्त  डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शंकर दास ने अपना पदभार संभालते ही सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सत्र 2021 – 2022 के लिए वे अपने नेतृत्व में लायंस क्लब 322एफ को ओर आगे ले जायेंगे। वे अपनी नई टीम के साथ पूरी मेहनत के साथ काम करेंगे। 


इस दौरान (वीडीजी 1) तमाल दासगुप्ता, (वीडीजी 2) हेमंत अग्रवाल, कैबिनेट सचिव गीतेश टिबड़ेवाल, कैबिनेट कोषाध्यक्ष साहिल गुप्ता, सुरेश सिंहल, विष्णु केडिया, पंकज मस्करा, प्रवक्ता बिमल अग्रवाल सहित कई उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

girişcasibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişcasibomcasibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom giriş