सिलीगुड़ी , 05 सितंबर (नि.सं.)। लायंस क्लब ऑफ राइजिंग स्टार ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष में हिंदी बालिका विद्यालय के 55 शिक्षक – शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। वही, 11 जरूरतमंद विद्यार्थियों के आगे की पढ़ाई का जिम्मा भी लिया। शिक्षक दिवस के उपलक्ष में लायंस क्लब ऑफ राइजिंग स्टार की तरफ से हिंदी बालिका विद्यालय में डॉ. राधाकृष्णन सर्वपल्ली के फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद संस्था के तरफ से स्कूल के 55 शिक्षक – शिक्षिकाओं को खादा पहनाकर सम्मानित किया गया। लायंस क्लब ऑफ राइजिंग स्टार ने कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख इस कार्यक्रम का आयोजन किया था।
हिंदी बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना शर्मा ने लायंस क्लब ऑफ राइजिंग स्टार के इस पहल को सराहनीय कदम बताया। वहीं, लायंस क्लब ऑफ राइजिंग स्टार के निर्देशक महेश राठी ने बताया कि हिंदी बालिका विद्यालय के 55 शिक्षक – शिक्षिकाओं को आज सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही 11 जरूरतमंद बच्चों का पढ़ाई का खर्च भी उठाया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए कार्यक्रम को छोटा कर दिया गया था।