सिलीगुड़ी, 8 जनवरी (नि.सं.)। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी प्राइड के ड्रीम लीग सीजन -3 का आगाज हो चुका है। आज सीजन -3 का ऑक्शन की शुरूआत हुआ है। सालुगाड़ा स्थित एक गैर सरकारी होटल में लाइंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी प्राइड ने ड्रीम लीगसीजन -3 का ऑक्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस ऑक्शन में 104 खिलाडियों का ऑक्शन हुआ। ऑक्शन कार्यक्रम को लेकर आयोजकर्ताओं में लोगो में काफी उत्साह देखा गया।
ऑक्शन में खिलाडियों पर जमकर बोली लगाई गई। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी प्राइड का ड्रीम लीग सीजन-3 आगामी 3 फरवरी से शुरू होगी और 5 फरवरी को फाइन के साथ इस लीग का समापन होगा। जहां सिलीगुड़ी के 8 टीम आपस में भिड़ेगी। सभी मैच सिलीगुड़ी के एसएफ रोड़ स्थित हिंदी हाई स्कूल में खेला जाएगा। इस मौके पर लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी प्राइड के सचिव गौरव अग्रवाल ने कहा कि क्रिकेट लोगों का काफी लोकप्रिय खेल है।
इसलिए सिलीगुड़ी में भी इस खेल का महाकुभ लाने के लिए तीसरे वर्ष लायसं क्लब ऑफ सिलीगुड़ी प्राइड ने ड्रीम लीग सीजन- 3 का आयोजन की है। आज 104 खिलाडियों का ऑक्शन हुआ है। उन्होंने कहा कि 3 से 5 फरवरी तक को ड्रीम लीग चलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैच से आय होने वाले रूपये को जरूरतमंदों को लिए खर्च किये जायेंगे। कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी प्राइड के अध्यक्ष रोहित गर्ग और ड्रीम लीग प्रोजेक्ट चेयरमैन जीतू अग्रवाल उपस्थित थे।