सिलीगुड़ी, 16 अगस्त: कोरोना के इस कठिन समय में सभी को पौष्टिक और प्रोटीन युक्त भोजन की आवश्यकता होती है। लेकिन गांव के लोगों को या चाय बगान के लोगों को वो पौष्टिक भोजन मिल रहा है? शायद नहीं। कई जगहों पर कई लोग कुपोषण का शिकार हो रहे है। इसीलिए लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई शक्ति लॉकडाउन के बाद भी आगे आया है।
बताया गया है कि यह संस्था महिला द्वारा संचालित किया गया है। संस्था के सदस्यों ने सोचा है कि इस कठिन समय के दौरान हर महीने विभिन्न जगहों पर शक्ति अहार(फूड फॉर ऑल) नामक अभियान के माध्यम से दिहाड़ी मजदूरों, चाय श्रमिकों और बच्चों को पौष्टिक भोजन और दूध वितरित करेंगे। हालांकि, संस्था के सदस्य सीधे गांवों में मौजूद न होकर भी दूसरों की मदद से गांवों में पौष्टिक भोजन पहुंचाना शुरू किया है।
आज सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के फूड रिलीफ सेल के संयुक्त तत्वावधान में सिलीगुड़ी टाइम्स के सहयोगीता से माटीगाड़ा के फूलबाड़ी पतन चाय बागान में “शक्ति अहार” के माध्यम से 250 बच्चों को पौष्टिक भोजन व दूध दिये गये। भी दिया गया।
इस दौरान सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी राजेन छेत्री और भक्तिनगर ट्रैफिक गार्ड आईसी सुवीर दत्त उपस्थित थे।लॉकडाउन खत्म होने के बावजूद चाय बागानों में भोजन की समस्या है। पौष्टिक भोजन की आवश्यकता होने बावजूद कई परिवार अपने बच्चों के लिए प्रोटीन और विटामिन युक्त भोजन खरीद कर खिलाना संभव नहीं है।
आज वहां के पंचायत समिति के सदस्य तारा प्रधान व माटीगाड़ा वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ता डॉ मलय बागची ने लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ने तराई शक्ति और सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की इस पहल की प्रशंसा की है। एसीपी ने भी संस्था की ओर से दूर दराज के इलाकों में बच्चों को पौष्टिक आहार देने की पहल की प्रशंसा की है।आने वाले दिनों में इसी तरह विभिन्न जगहों पर पौष्टिक भोजन, दूध और अन्य खाद्य सामग्रियां पहुंचा जाएगा