सिलीगुड़ी,18 जुलाई (नि.सं.)। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी लेजेंड्स द्वारा ‘फूड फॉर ऑल’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। पहले दिन आज इस कार्यक्रम का तहत सिलीगुड़ी के हिल कार्ट रोड में जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में भोजन प्रदान की गई।
संगठन की तरफ से बताया गया कि उन लोगों का यह कार्यक्रम पूरे वर्ष चलेगा। प्रत्येक सप्ताह फूड फॉर ऑल कार्यक्रम चलेगी। वहीं, इसके साथ ही आज लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी लेजेंड्स द्वारा गुलमा चाय बागान के जरूरतमंद लोगों को छाते भी बांटे गये।
इस दौरान लायंस क्लब ऑफ सिलीगुडी लेजेंड्स के अध्यक्ष डॉ.पंचानन देवरी भराली, सचिव राजीव चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष सत्यव्रत शर्मा, जॉन अध्यक्ष आनंद प्रकाश शर्मा उपस्थित थे।