सिलीगुड़ी, 20 जुलाई (नि.सं.)। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मिरक्कल की ओर से व मेडिका नॉर्थ बंगाल क्लिनिक के सहयोग से आज सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित एक निजी मार्केट कंपलेक्स में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सीपी शर्मा मौजूद थे। उन्होंने रिबन काटकर टीकाकरण शिविर का उद्घाटन किया। बताया गया है कि इस शिविर में कोरोना की पहली और दूसरी खुराक दी जा रही है। इस शिविर में18 से 45 साल की उम्र के लोग टीका लगवा सकते हैं।
लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मिरक्केल के अध्यक्ष कृष्णा आरियान ने कहा कि आने वालों दिनों में भी कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मिरक्कल के अध्यक्ष कृष्णा आरियान, सचिव स्नेहाशीष विश्वास, कोषाध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल समेत संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित थे।