सिलीगुड़ी, 23 सितंबर (नि.सं.)। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी प्रेरणा ने सिलीगुड़ी बागराकोट स्थित गुरुकुल स्कूल में लड़कियों की जरूरत को ध्यान मे रखते हुए शौचालय का निर्माण कराया। आज एक कार्यक्रम के माध्यम से लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322F के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सीए हेमंत अग्रवाल ने उक्त नवनिर्मित शौचालय का औपचारिक उद्घाटन किया गया।
इस दौरान वीडीजी प्रथम सुरेश सिंघल, पीडीजी पीसी मस्करा,कैबिनेट सचिव दीपक गोयल, बिमल अग्रवाल, तरुण शर्मा,स्कूल प्रिंसिपल अरुणांगशु शर्मा,रुचि सराफ सहित वार्ड पार्षद संजय शर्मा उपस्थित थे। साथ ही लायंस नेत्रालय के सहयोग से नेत्र जांच शिविर,मधुमेह जांच शिविर के अलावा पौधारोपण भी किया गया।