फूलबाड़ी, 2 अक्टूबर (नि.सं.)। गांधी जयंती के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई के तत्वावधान में फूलबाड़ी के कंचनबाड़ी इलाके में कई समाजसेवामूलक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जलपाईगुड़ी जिला परिषद के कर्माध्यक्ष देबाशीष प्रमाणिक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई के अध्यक्ष महेश कुमार, डीजी शंकर कुमार दास,वाइस डीजी हेमंत अग्रवाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे। बताया गया है कि आज निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर और रक्तचाप शिविर का आयोजन किया गया।
पूजा से पहले गांव के सैकड़ों लोगों में नए कपड़े और बच्चों के बीच पठन-पाठन की सामग्रियां बांटी गई। साथ ही दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था की गई। संस्था के अध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि पहल पूजा से पहले लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिये संस्था द्वारा यह पहल है।