लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई, तराई शक्ति और तराई ऊर्जा का इंस्टालेशन समारोह संपन्न

सिलीगुड़ी, 12 जुलाई (नि.सं.)। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई, तराई शक्ति और तराई ऊर्जा का इंस्टालेशन समारोह कोरोना प्रोटोकॉल को मानते हुए उत्तरायण स्थित एक गैर सरकारी भवन मे संपन्न हुआ।


आगामी सत्र 2021-22 के लिए लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई की बागडोर अध्यक्ष महेश कुमार ने संभाली। सत्र 2020-21 के अध्यक्ष संजय मित्रुका ने अध्यक्ष पदभार महेश कुमार को सौंपा। तराई के सचिव कमल कुमार कुंडलिया और कोषाध्यक्ष आनंद गोयल ने भी अपना पदभार संभला। कार्यक्रम में इंस्टालेशन ऑफिसर पीडीजी पी सी मस्करा और सम्मानीय अतिथि वीडीजी 2 हेमंत कुमार अग्रवाल थे। वहीं, दूसरी ओर लायंस तराई शक्ति की निवर्तमान अध्यक्ष मोना अग्रवाल ने मंजू अग्रवाल को अध्यक्ष पदभार सौंपा।

इस सत्र के लिए सचिव भारती बिहानी और कोषाध्यक्ष अनिता झंवर ने भी अपना पदभार ग्रहण किया। तराई ऊर्जा के नए अध्यक्ष हर्षित अग्रवाल ने निवर्तमान अध्यक्ष योगेश अग्रवाल से पदभार लिया। सचिव सात्विक अग्रवाल और कोषाध्यक्ष आयुष बंसल बने। तराई शक्ति और ऊर्जा के इंस्टालेशन पीडीजी कमल कल्लानी ने अपने अंदाज में कार्यक्रम करवाया और कार्यक्रम में लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शंकर कुमार दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ थे।


उल्लेखनीय है कि लायंस तराई सामाजिक कार्य में पिछले 31 वर्ष से समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। लायंस तराई के नए अध्यक्ष महेश कुमार ने बताया की तराई द्वारा टीकाकरण केंद्र, होम्योपैथिक केंद्र, क्रिटिकल केयर एंबुलेंस, मदर चाइल्ड केयर सेंटर संचालित है और कोरोना काल मे ऑक्सीजन सेवा प्रमुख रही। इसके अलावा क्लब कोविड वैक्सीनेशन में भी अहम भूमिका निभा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *