सिलीगुड़ी,14 मार्च (नि.सं.)। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उदय की ओर से मंगलवार को सिलीगुड़ी के श्याम मंदिर में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उदय के सदस्यों ने आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी है।
वहीं, लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उदय के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने कहा कि सिलीगुड़ी के श्याम मंदिर में उत्तरबंग में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है। यह रक्तदान शिविर सुबह आठ बजे से शुरू होकर रात आठ बजे तक चलेगा। शिविर में संग्रहित रक्त को तराई ब्लड बैंक और रोटरी ब्लड बैंक में भेजा जाएगा।