सिलीगुड़ी, 28 अगस्त (नि.सं.)। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उदय की ओर से लायंस चैंपियन लीग फुटसल 2022 का आयोजन किया गया है। आज सिलीगुड़ी हिंदी हाई स्कूल मैदान में फीफा विश्व कप की तर्ज पर फुटसल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पहली बार इस फुटसल प्रतियोगिता में 21 टीमों ने हिस्सा लिया। बताया गया है कि प्रतियोगिता में 45 वर्ष से अधिक आयु की पांच टीमों सहित 16 अन्य टीमों ने भाग लिया। एक दिवसीय प्रतियोगिता को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया। आज फुटसल प्रतियोगिता के लिये सिलीगुड़ी के हिंदी हाई स्कूल मैदान को खूबसूरती से सजाया गया था। प्रतियोगिता का शुभारंभ मशाल जलाकर व गुब्बारे उड़ाकर किया गया।
इस दौरान लायंस क्लब के सदस्य समेत इलाके के प्रतिनिधि उपस्थित थे। साथ ही आयोजकों की ओर से मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज,बेस्ट गोलकीपर चैंपियन और रनर्स ट्रॉफी जैसे आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। संगठन की ओर से बताया गया है कि शहर में फुटसल को लोकप्रिय बनाने के लिये यह पहल की गई है।