सिलीगुड़ी,12 जुलाई (नि.सं.)। लायंस क्लब इंटरनेशनल 322 एफ की पहल पर फूड फाॅर ऑल और ‘रिमझीम’ परियोजना की शुरूआत हुई। दो परियोजनाओं का औपचारिक शुभारंभ आज डिस्ट्रिक्ट हेडक्वाटर कार्यालय में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के हाथों से किया गया।
परियोजना फूट टू ऑल के तहत लायंस कल्ब की विभिन्न क्लब पूरे एक वर्ष तक 3 लाख लोगों को खाना पहुंचाने की लक्ष्य रखी है। इसी के साथ रिमझीम परियोजना के तहत करीब 4हजार जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क छाता भी प्रदान किया जाएगा। लायंस 322 एफ के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शंकर कुमार दास ने कहा कि उन लोगो की विभिन्न क्लब कई तरह के कार्यक्रम करती है।
इस वर्ष का लायंस कल्ब 322एफ के पहल उनका पहला कार्यक्रम फुट टू ऑल है। यह कार्यक्रम कुल 52 हफ्ते यानी एक वर्ष तक चलेगा। दूसरी ओर, रिमझीम कार्यक्रम की भी शुरूआत की है।इसके तहत जरूरतमंद लोगों को छाता दिया जाएगा। गवर्नर शंकर कुमार दास नेआगे कहा कि आज रथ यात्रा के अवसर पर उन लोगों ने अपने दोनों कार्यक्रम शुरू किये है।