सिलीगुड़ी, 26 नवंबर (नि.सं)। बिहार में तस्करी से पहले सिक्किम निर्मित शराब का जखीरा को जब्त किया गया है। माटीगाड़ा थाने की सफेद पोशाक की पुलिस ने आज दोपहर शिमुलतला इलाके में स्थित एक घर पर छापेमारी कर शराब का जखीरा को जब्त किया। उक्त मामले में छोटू साहनी नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिलीगुड़ी के एक नंबर वार्ड के कुलीपाड़ा निवासी छोटू साहनी लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार में शामिल है। वह सिकीम से भारी मात्रा में शराब लाकर अपनी दीदी के शिमुलतला स्थित घर में जमा करता था। इसके बाद ये शराब को बिहार तस्करी करता था।
हालांकि आज तस्करी से पहले माटीगाड़ा थाने की सफेद पोशाक की पुलिस ने गुप्त सुचना पर अभियान चलाकर उसके दीदी के घर से सिक्किम निर्मित 600 बोतल जब्त कर लिया। वहीं, मौके से आरोपी छोटू साहनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कल आरोपी को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश करेंगी। माटीगाड़ा थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
