खोरीबाड़ी, 8 जनवरी(नि.सं.)। बिहार में शराब तस्करी से पहले ही आबकारी विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है। खोरीबाड़ी के बंगाल–बिहार सीमा क्षेत्र भजनपुर में एक ट्रक को रोककर आबकारी विभाग ने भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की। जब्त शराब की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 67 लाख रुपये बताई जा रही है।
आबकारी विभाग के सूत्रों के अनुसार, तस्कर सिक्किम से बिहार तक राजस्व चोरी कर शराब की तस्करी करने की योजना बना रहे थे। इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार में शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिलने के बाद नक्सलबाड़ी और बागडोगरा आबकारी विभाग की ओर से नाका चेकिंग शुरू की गई। इसी दौरान एक लॉरी नाका चेकिंग देखकर तेज रफ्तार में भागने की कोशिश करने लगी। संदेह होने पर आबकारी कर्मियों ने ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान ट्रक से विभिन्न नामी कंपनियों की कुल 3,540 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने के कारण पूरी शराब जब्त कर ली गई। इस घटना में ट्रक चालक रोशन कुमार को गिरफ्तार किया गया, जो बिहार के वैशाली जिले का निवासी है। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। आज आरोपी को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया।
बागडोगरा रेंज के डिप्टी आबकारी कलेक्टर हर्षत शाहीन ने बताया कि सिक्किम से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब राजस्व चोरी कर बिहार भेजने की साजिश थी। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दुधिया इलाके में वाहन बदलकर ट्रक में शराब लादी गई थी। बरामद शराब की अनुमानित बाजार मूल्य 67 लाख रुपये है। मामले में तस्करी गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान के लिए जांच जारी है।
