Live: बजट 2020- एक नज़र में इस साल का बजट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद का बजट पेश कर रही हैं


एक नज़र में 2020 का बजट:

  • स्वच्छ भारत मिशन के लिये लिए 12300 करोड़ रुपये आवंटित
  • स्वास्थ्य क्षेत्र के लिये 69 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव है
  • शिक्षा के क्षेत्र में विशेष महत्व
  • किसानों पर विशेष ध्यान देना
  • भविष्य में सौर ऊर्जा के माध्यम से ट्रेनें चलाने की योजना
  • 4 वर्षाें के भीतर और 6 हजार राष्ट्रीय सड़कों का निर्माण किया जाएगा
  • जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, देश में बनाए जाएंगे 100 हवाई अड्डे
  • महिलाओं के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, बदल सकती है मातृत्व की उम्र
  • भारतीय मोबाइल बनाने पर विशेष जोर
  • तेजस जैसी और ट्रेनें चलाने की योजना
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जल जीवन परियोजना को 11500 करोड़ आवंटित किए जाएंगे
  • दिव्यांगों और बुजुगों के लिये 9,500 करोड़ का आवंटन
  • पर्यटन के विकास केे लिये 2, 500 करोड़ का आवंटन किया जायेगा
  • लद्दाख के लिए 5958 करोड़ रुपये का ऐलान
  • 1 लाख ग्राम पंचायतें होगी डिजिटली कनेक्टः वित मंत्री
    भारत नेट के जरिए देश की 1 लाख ग्राम पंचायतों को डिजिटली कनेक्ट किया जायेगा। इसके लिये 6,000 करोड़ का आवंटन किया जायेगा
  • किसानों के लिये लाॅन्च होगी कुसुम योजना- वित्त मंत्री निर्मला 
  • 5 से 7.5 लाख तक पर देना होगा 10 पसेंट टैक्सः निर्मला सीतारमण
  • 5 ट्रिलियन की अथव्यवस्था के लिये करप्शन मुक्त संस्थाएं जरूरीः निर्मला सीतारमण
  • 12.5 लाख से 15 लाख तक पर 25 पर्सेंट टैक्सः निर्मला सीतारमण


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *