लॉकडाउन में जिम बंद, शरीर को फिट रखने के लिए बाइक नहीं साइकिलिंग कर रहे सिलीगुड़ी के कुछ युवक

सिलीगुड़ी, 27 मई (नि.सं.)। कोरोना की दूसरी लहर को काबू करने के लिए राज्य में लॉकडाउन लगाया गया है। जिससे जरूरी सेवा छोड़कर सभी बंद हैं।  बंद है जिम भी। हालांकि डॉक्टर की सलाह के मुताबिक इम्युनिटी बढ़ाने के लिए एक्सरसाइज करना जरूरी है। इसी को ध्यान में रखकर सिलीगुड़ी के कुछ युवा साइकिल चलाकर शरीर को फिट रखने का फैसला किया है। दिन में दो बार यह दल साइकिलिंग पर निकलते है। कभी शहर में तो कभी शहर से बाहर साइकिलिंग करते है।


साइकिलिंग दल के सदस्य शुभम घोष ने कहा कि बचपन में साइकिल चलाना एक अलग आनंद था। हालांकि उम्र बढ़ते ही साइकिल छोड़कर  मोटरसाइकिल की तरफ रुझान बढ़ जाती है। हालांकि मौजूदा स्थिति में बिना वजह घर से बाहर निकलना मना है और शरीर को स्वस्थ भी रखना जरूरी है। इसी को ध्यान में रखकर फिर से साइकिल चलाना शुरू किया है। उन्होंने कहा कि नियम के मुताबिक वे सुबह और शाम दो बार साइकिलिंग कर रहे है। वे मास्क पहनते हैं और शाररिक दूरी को ध्यान में रखकर व्यायाम करते हैं।

वहीं समीर आइच ने बताया कि वे रोजाना करीब 40-50 किलोमीटर साइकिलिंग करते है। शुरुआत में दल में एक्का – दुक्का साथी थे, लेकिन बाद में उनके दल में युवाओं की संख्या धीरे-धीरे बढ़ गई। उन्होंने कहा कि एक बार लॉकडाउन खत्म हो जाने के बाद सभी हमेशा की तरह अपने कामों पर लौट जायेंगे। फिर भी वे साइकिल चलाने के लिए समय निकालेंगे और शरीर को फिट रखने की कोशिश करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *