नक्सलबाड़ी, 26 मई (नि.सं.)। कोरोना महामारी के चैन को तोड़ने को लेकर राज्य में लॉकडाउन लगाई गई है। फिर भी लोग अपने आदतों से बाज नहीं आ रहे है। कोरोना नियमों को दरकिनार कर मौज करने में लगे हुए है।
ऐसे ही एक मामले में नक्सलबाड़ी थाना की पुलिस ने टुकुरिया झाड़ जंगल से पिकनिक मना रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सुचना के आधार पर किया। चारों युवकों पर माहामारी धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।