लाॅकडाउन के बावजूद भी सिलीगुड़ी के लोग सचेत नहीं हुए है। आज सुबह से पुलिस प्रशासन ने लाॅकडाउन को उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।पुलिस सिलीगुड़ी के मुख्य सड़कों के साथ-साथ विभिन्न इलाकों में गश्ती लगा रहे है। बिना किसी काम के सड़क पर निकले लोगों को घर जाने को कहा गया।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री ने कोरोना से निपटने के लिये मंगलवार रात से आगामी 21 दिनो तक पूरे देश में लाॅकडाउन की घोषणा की है। लाॅकडाउन के बावजूद भी कई लोग सड़क पर स्कूटी बाइक लेकर घूमते देखा जा रहा है। पुलिस उन सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं, सिलीगुड़ी के बाजारों मेें लोगों की भीड़ देखा जा रही है।
सरकार की ओर से बताया गया है कि लाॅकडाउन के दौरान जरूरी दुकानें खुला रहा, लेकिन फिर भी लोग आतंक में आकर बाजारों में भीड़ इकट्ठा कर रहे है। बाजारों में भीड़ को कम करने के लिये पुलसि गश्ती लगा रही है।