नक्सलबाड़ी, 01 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना को रोकने के लिये पूरे देश को लाॅकडाउन कर दिया गया है। वहीं, देखा जा रहा है लाॅकडाउन के बावजूद बाहर के लोग इलाके में प्रवेश कर रहे है। इसको देखते हुए नक्सलबाड़ी टी डिवीजन खाललाइन के स्थानीय निवासियों ने बाहर से आने वालों लोगों के लिए सड़क को बंद कर दिया है। रस्ते में एक नोटिस भी लगाया गया है।
स्थानीय मजीबुर रहमान ने बताया कि लॉकडाउन का सही से पालन हो इसके लिए यह कदम उठाया गया है। नक्सलबाड़ी टी डिवीजन खाललाइन में बेवजह प्रवेश करने वालों को देखते हुए रास्ते को बांस से बंद कर दिया गया है। इस फैसले से टी डिवीजन के गरीब चाय श्रमिक कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रह सकेंगे।