राजगंज, 16 जून (नि.सं.)। आलू, पटल, मिर्च से शुरू कर सभी प्रकार की सब्जियों के पैदावार के वाबजूद भी इस साल किसान को काफी नुकसान हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ बदाम और मक्का के नुकसान से गाजोलडोबा इलाके के तीस्ताचर के किसान चिंतिति है।
गौरतलब हो कि राजगंज गाजलडोबा इलाके के तीस्ताचर के निवासी सब्जी की खेती पर निर्भर हैं। यहां के किसान हर मौसम में कई हजार हेक्टेर भूमि में विभिन्न प्रकार की सब्जियों की खेती करते है। ये सब्जियां दूसरे राज्यों में भी भेजी जाती हैं। लेकिन इस साल लॉकडाउन की वजह से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसान प्रदीप राय ने कहा कि इस साल आलू, करेला, हरी मिर्च सहित सभी सब्जियों में नुकसान हुआ है।
जिसके बाद लाभ की उम्मीद में मकाई और बादाम की खेती शुरू की। मकाई और बादाम की खेती अच्छी हुई। लेकिन लॉकडाउन की वजह से उन्हें अब इन फसलों की कीमत नहीं मिल रही हैं। वहीं, किसान हराधन दास ने बताया कि मकाई और बादाम की खेती अच्छी होने के बावजूद भारी बारिश के कारण खेती की जमीन में पानी जम गया।
जिससे उन्हें कुछ नुकसान तो हुआ है, लेकिन लॉकडाउन के कारण बाजार में कीमत नहीं मिलने से नुकसान और भी ज्यादा हो रहा है। उक्त किसान ने बताया कि परिवार का खर्च उठाने के साथ-साथ उन्हें कर्जदारों से लिए रुपये को भी चुकता करना है। लेकिन, आमदानी न होने से वो इन रुपयों को चुकाने में असमर्थ है, जिससे वो और भी ज्यादा चिंता में पड़ गये है।