सिलीगुड़ी, 18 अप्रैल (नि.सं.)। एक बार फिर पत्रकारों पर हमले की खबर सामने आयी है। घटना आज हैदरपाड़ा स्थित घुगनी मोड़ में घटी है। सिलीगुड़ी में लाॅकडाउन का उल्लंघन कर काफी लोग सड़कों पर दिख रहे है।
शुक्रवार को नवान्न में एक पत्रकार सम्मेलन कर राज्य की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में लाॅकडाउन को लेकर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके बाद आज सुबह से पुलिस शहर के विभिन्न जहगों पर तलाशी अभियान व गश्ती लगा रही है। इसके बावजूद भी लोग बेवजह मोड़ों पर अड्डा जमाते दिख रहे हैै। आज हमारे दो प्रतिनिधि हैदरपाड़ा के घुगनी मोड़ पर 7 युवकों को एक दुकान के सामने अड्डा मारते देखा। वहां से शराब के बोतल व ग्लास पाये गये है। वहीं, जब हमारे प्रतिनिधि वहां पहुंचे तो कुछ युवक फरार हो गये।
दूसर ओर, एक युवक से लाॅकडाउन का उल्लंघन कर घर से बहार क्यों आये है पूछने पर युवक ने सिलीगुड़ी टाइम्स के प्रतिनिधि को धक्का देकर मोबाइल को छीन कर फेंक दिया। यहां तक की हमारे प्रतिनिधि के बैग को भी फार दिया गया है। इसके बाद हमारे प्रतिनिधि पर कुछ युवकों ने हमला भी किया। इस घटना के संबंध में भक्तिनगर थाने में शिकायत दर्ज की गयी है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है।