राजगंज, 9 मई। लॉकडाउन का उल्लंघन कर फूलबाड़ी के महानंदा बैराज में मछली पकड़ने के लिए लोगोें की काफी भीड़ देखी गई। लाॅकडाउन व सामाजिक दूरी को ताक पर रखतेे हुए फूलबाड़ी के महानंदा बैराज में मछली पकड़ने के लिये लोग भीड़ इकट्ठा करने लगे। इस घटना को लेकर प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठने लगे है।
ज्ञात हो कि फूलबाड़ी बैराज के जीर्णोद्धार के उद्देश्य से डीपीआर बनाने के लिये आज लाॅकगेट खोली जायेगी।यह खबर पहले ही इलाके में फैल फैल चुकी थी।जिसके चलते सुबह से महानंदा बैराज पर विभिन्न स्थानों से काफी लोग इकट्ठा होने लगे।
लाॅकगेट खुलने के बाद ही कुछ समय में महानंदा नदी का पानी थोड़ा कम हो गया तो लोग लाॅकडाउन व सामाजिक दूरी का उल्लघंन कर मछली पकड़ने के लिये उतर गये।