सिलीगुड़ी, 20 अप्रैल (नि.सं.)। लॉकडाउन- 2 के चलने के दौरान पांचवें दिन यानी आज सिलीगुड़ी में राज्य सरकार के निर्देशानुसार सरकारी कार्यालय में कामकाज शुरू हो गया है। कोरोना वायरस के कारण 26 दिन तक सभी सरकारी कार्यालय बंद रहने के बाद आज पहले दिन सरकारी कार्यालय खुल गए है। हालांकि, पहला दिन होने की वजह से कर्मी संख्या काफी कम थी, परंतु कामकाज शुरू हो चुका है।
मालूम हो कि राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि 20 तारीख तक लॉकडाउन रहने के बाद स्थिति के अनुसार कुछ- कुछ विषयों पर छूट दी जाएगी। उसी के तहत आज सुबह सिलीगुड़ी महकमा परिषद कार्यालय के साथ केन्द्र सरकार के अधीन कार्यालय खुले हुए देखे गये। वहीं, महकमा परिषद कार्यालय खुलने के बाद सतर्कता के मद्देनजर महकमा परिषद के कर्मियों ने हाथ में गलब्स वह मुंह में मास्क लगाकर अपने काम में शामिल हुए है।
दूसरी तरफ आज केंद्र सरकार के अंतर्गत बीएसएनल कार्यालय में भी कर्मियों की उपस्थिति देखी गई। महकमा परिषद के सभाधिपति तापस सरकार ने बताया कि लंबे समय के बाद आज से महकमा परिषद कार्यालय में कामकाज शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि फिलहाल कर्मियों की संख्या कम है, फिर भी कामकाज शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कामकाज करने वाले कर्मियों की सुरक्षा का काफी ध्यान रखा जा रहा है। बताया गया है कि महकमा परिषद कार्यालय में आने वाले लोगों का विशेष तौर पर ख्याल रखा जा रहा है।