सिलीगुड़ी, 11 जून(नि.सं.)। लंबे लॉकडाउन के कारण दैनिक मजदूर काफी समस्याओं से गुजर रहे है। इस समय इनके पास न ही रोजगार है और न ही इतने रूपए की वे अपना परिवार का भरण-पोषण कर सके। सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क के सामने एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जहां कई बेबस मजदूर रोजगार की आश लगाए सुबह से ही नजरे टिकाए बैठे है।
गौरतलब है कि अनलॉक -1 में विभिन्न बाजारों वा दुकानों खुलने के बावजूद इन मजदूरों के दैनिक मजदूरी का काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है। जिसके चलते वे लोग भरी समस्या में है।
एक मजदूर ने बताया कि रोजगार न होने से परिवार का भरण-पोषण करना काफी मुश्किल हो रहा है। इन समस्याओं से कब निजात मिलेगी इस आश में यह दिन-मजूर अपना दिन काट रहे है।