सिलीगुड़ी, 3 अप्रैल। पूरा देश इस समय लॉकडाउन है। राज्य व केंद्र सरकार ने लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की अपील की है। इस समय सड़क, चौराहा, शॉपिंग मॉल समेत कई प्रतिष्ठित स्थान वीरान है।
वहीं, एक व्यक्ति ऐसा भी है जो अपनी सेहत की चिंता न करते हुए 60 वर्ष की उमड़ में सिलीगुड़ी के सड़कों में मास्क बेच रहे है। इनका नाम है एमडी शमशाद। इस समय पूरा देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ एमडी शमशाद अपने परिवार के 8 सदस्यों का पेट भरने के लिए सड़कों पर मास्क बेच रहें है।
सिलीगुड़ी के संतोषी नगर के रहने वाले एमडी शमशाद बताते है कि परिवार में वे एक मात्र कमाई करने वाले है। घर में उनके चार बेटी, दो बेटा, एक नाती एवं उनकी धर्मपत्नी पत्नी है। इतने बड़े परिवार का खर्च लंबे समय से वे खुद उठा रहे है। लॉकडाउन को सरकार की अच्छी पहल बताये हुए उन्होंने सवाल रखा की क्या दिनमजुरी करने वाले सभी लोगों को खाना नशीब हो रहा है?
स्वयं का उद्धारण देते हुए उन्होंने कहा कि अब तक कोई भी स्वयंसेवी संस्था व किसी भी तरह की सरकारी सुविधा उनके घर तक नहीं पंहुचा है। जिस वजह से परिवार के पेट भरने के लिए उन्हें सड़क पर रोजाना निकलना पर रहा है।