लॉकडाउन के दौरान एनजेपी पुलिस ने राहगीरों को बाटें खाद्य सामग्रियां

सिलीगुड़ी, 27 मार्च (नि सं.)। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम संबोधन में अगले 21 दिनों यानि 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है। भले ही पूरी दुनिया कोरोना वायरस की मुसीबत का सामान कर रही है।


इसके बावजूद पुलिस इंसानियत नहीं भूली है। ड्यूटी के साथ-साथ पुलिस ने गरीबों की मदद को भी हाथ बढ़ाया है। एनजेपी थाना पुलिस की एक वीडियो सामने आई हैं जिसमें वह सड़कों में रहने वाले लोगों का खाना उपलब्ध करा रही है। इसके लिए एनजेपी पुलिसकर्मी अपनी वहानों में खाना लेकर सड़क में घूम-घूमकर जरूरतमंद लोगों को खाना उपलब्ध करा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि एनजेपी थाना प्रभारी अनिर्वाण भट्टाचार्य के निर्देश के बाद आज एनजेपी पीसी पार्टी के कर्मियों ने एनजेपी स्टेशन, फूलबाड़ी, बारिभाषा, तीनबत्ती व नौकाघाट में सड़क किनारे रह रहें जरुरतमंदों को खाना खिलाया है।


दूसरी तरफ रामपुर साउथ कॉलोनी युवक संघ की तरफ से बीती रात एनजेपी स्टेशन सलग्न इलाकों में जरूरतमंदों को खिचड़ी खिलाया गया है। बताया गया है कि रामपुर साउथ कॉलोनी युवक संघ के यूथ विंग के तरफ से 100 जरूरतमंदों को खिचड़ी खिलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişbaywincasibom girişcasibom girişdeneme bonusuCASİBOM GÜNCELgrandpashabet giriş