सिलीगुड़ी, 7 अप्रैल(नि.सं)। देशभर में लॉकडाउन के दौरान ऑफिस से लेकर सभी कारखानें बंद है। इस बीच इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भर्ती के लिए अभिभावकों को रुपये जमा करने को कहा गया है। अभिभावकों का कहना है कि चारों तरफ इस समय गंभीर स्थिति बनी हुई है, ऐसे समय में स्कूलों में रुपये जमा करवाना संभव नहीं है।
इस विषय पर दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस ने स्कूलों के प्रिंसिपल से बातचीत की। संगठन की तरफ से एक चिठ्ठी भी भेजी गयी है। स्कूल प्रबंधनों से निवेदन किया गया है कि वर्तमान स्थिति की गंभीरता को समझते हुए फिलहाल स्कूल भर्ती के रुपये नहीं लिया जाए। साथ ही स्कूलों द्वारा बस का किराया भी माफ किया जाए।
तृणमूल कांग्रेस दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष रंजन सरकार ने बताया कि फिलहाल कुछ स्कूलों ने उनकी यह बात मान ली है, लेकिन अब भी सभी स्कूलों ने यह फैसला नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि वे इन स्कूलों से आशा रखते है कि स्कूल इन बातों को ध्यान में रखेंगे और आम लोगों की सहायता करेंगे।