सिलीगुड़ी, 26 अप्रैल (नि.सं)। लॉकडाउन के बीच बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ा है। सिलीगुड़ी सांगठनिक भाजपा ने आज सोशल डिस्टेंस व लॉकडाउन का पालन करते हुए तृणमूल कांग्रेस के विरुद्ध घर पर ही धरना पर बैठ गया है।
सिलीगुड़ी सांगठनिक भाजपा के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल अपने निवास स्थल में भाजपा के चार कार्यकर्ताओं को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत धरना शुरू दिया है। अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने हाथों में लीफलेट लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ निवास स्थल पर राज्य सरकार विरुद्ध धरना देते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान तृणमूल काफी घोटाला कर रही है। साथ ही भाजपा नेता, एमपी, सांसदों को जरूरतमंदों तक जाने नहीं दिया जा रहा है। राज्य प्रशासन ने जबरन भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं को घर में नजरबंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में तृणमूल राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि यह धरना दोपहर दो बजे तक चेलगी।