सिलीगुड़ी, 16 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के शिव बंसल नामक एक युवक ने लाॅकडाउन के दौरान जरूरी सामानों को लोगों के घरोें तक पहुंचाने के लिये एक अनोखी पहल की है। शिव बंसल ने इस समय बेरोजगार पड़े कुछ लोगों को लेकर “जनता डिलीवरी” शुरू की है।
कोरानो के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश मेें लाॅकडाउन चल रहा है। लाॅकडाउन के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर हो गये है। जरूरी सामानों की दुकानें खुली होने के बावजूद लोग सामाजिक दूरी का उल्लंघन कर दुकानों से सामान खरीद रहे है। इस दौरान बुजुर्गों को भी काफी परेशानी हो रही है। उनके लिये बाहर जाकर जरूरी सामानों को खरीदन पाना संभव नहीं हैै। इन स्थितियों को ध्यान में रखकर शिव बंसल ने जरूरी सामानों को लोगों के घरोें तक पहुंचाने के लिये “जनता डिलीवरी” शुरू की हैै।
शिव बंसल एक बैंक कर्मी है। वह बेंगलुरू मेें कार्यरत है। शिव बंसल कुछ समय पहले अपने माता-पिता की देखभाल करने के लिये सिलीगुड़ी आये है। इसके बाद जब वह जरूरी सामानों को दुकान से लाने के लिये गये तो देखा कि लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर सामान ले रहे। इतना ही नहीं बुजुर्गों के लिये जरूरी सामानों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था भी नहीं है।
जिसे देखते हुए उन्होंने होम डिलीवरी चालु करने की फैसला लिया। फिलहाल, शिव बनसल ने 5 लोगों को लेकर उक्त जनता डिलीवरी शुरू किया है। उन्होंने इस कार्य में सफलता भी मिली है। शिव बंसल ने कहा कि उनके इस कार्य से लोगों को घर पर ही जरूरी सामानें मिली रही है। वहीं, इस समय जो लोग बेरोजगार हो गये है उन्हें भी काम करने का मौका मिल रहा है।