सिलीगुड़ी, 22 मई (नि.सं.)। कोरोना के कारण पूरे देश में लाॅकडाउन चल रहा है। इसी वजह से सभी शिक्षा संस्था भी बंद है। जिसके चलते विभिन्न शिक्षा संस्थानों से जुड़े बस मलिक समस्या में पड़ गये है।
बस मालिकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन लोगों को इस महीने में बसों के अनुबंध रूपये नहीं मिली है। इस स्थिति में वे लोग चालकों के वेतन और ईएमआई का भुगतान कैसे करेंगे। सिलीगुड़ी के स्कूल एंड चार्टर्ड बस वनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव शुभ्र बनर्जी ने कहा कि बस के अनुबंध रूपये न मिलने से सिर्फ वे लोग बल्की इससे जुड़े सभी लोग समस्या में पड़ गये है।
उन्होंने शिकायत की कि अब अगर अनुबंध के रूपये नहीं मिलती है तो बस कैसे चलेगी। फिलहाल, उन लोगों ने पूरी घटना की जानकारी पर्यटन मंत्री गौतम देव को दी गयी है। मंत्री उनके साथ बैठक करने वाले हैं।