अलीपुरद्वार, 2 जून (नि.सं.)। कोरोना के कारण चल रही लाॅकडाउन की वजह से लगभग ढाई महीने बाद भारत के 96प्रवासी श्रमिक अपने घर लौटे है। ताया गया है कि लाॅकडाउन के कारण उक्त श्रमिक भूटान में फंसे हुए थे।
मंगलवार को भारत-भूटान मैत्री समझौते के बाद उक्त 96 प्रवासी को भूटान इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने राज्य सरकार को सौंपा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार भूटान में फंसे प्रवासी श्रमिकों में अलीपुरद्वार जिले के 31, जलपाईगुड़ी जिले के 5, कूचबिहार जिले के 51, कोलकाता के 2 और दक्षिण व 24 उत्तर परगना के 2 लोग शामिल हैं।
अलीपुरद्वार के जिलापरिषद के मेंटर मोहन शर्मा और अन्य प्रशासनिक अधिकारी श्रमिकों का स्वागत करने के लिए मंगलवार को जयगांव के भूटान गेट पर मौजूद थे।